जल जमाव से आक्रोशित दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

कटिहारः बुधवार को हुए मूसलाधार बारिश से श्यामा टॉकिज मोड़ के पास कलभर्ट व मुख्य सड़क के बीच गड्ढे में जल-जमाव के कारण कई लोग गिर गये. इतना ही नहीं रिक्शा भी पलट गया. इसके कारण अगल-बगल के दुकानदारों आक्रोशित हो गये और बांस लगा कर घेरा बना कर नगर-निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:40 AM

कटिहारः बुधवार को हुए मूसलाधार बारिश से श्यामा टॉकिज मोड़ के पास कलभर्ट व मुख्य सड़क के बीच गड्ढे में जल-जमाव के कारण कई लोग गिर गये. इतना ही नहीं रिक्शा भी पलट गया. इसके कारण अगल-बगल के दुकानदारों आक्रोशित हो गये और बांस लगा कर घेरा बना कर नगर-निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इसके कारण गड्ढे में पानी जमा हो गया है. दुकानदारों ने लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन किया और लोगों को सावधान करने का भी काम किया. डॉ प्रोसेनजीत चौधरी उर्फ बच्चू दा, मनोहर जयसवाल, बच्च सिंह, प्रदीप शर्मा, निरंजन पोद्दार उर्फ भोलू आदि ने मुख्य भूमिका निभायी तथा इन लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त गड्ढा को भरने की मांग की है ताकि भविष्य में घटना की पुरनावृति न हो. उल्लेखनीय है कि बरसात ने दशतक दे दी है. मानसून भी आने वाला है. इसी के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर उक्त गड्ढे का मरम्मत कार्य आवश्यक है.

विदित है कि शहीद चौक से मौलाना अबूल कलाम आजाद चौक (पुराना बाटा चौक) तक सड़क के दोनों ओर फूटपाथ बनाया गया है, लेकिन अतिक्रमण के कारण उसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल पा रहा है. भोलू पोद्दार तथा बच्चू दा ने बताया कि कई बार उनलोगों ने नगर निगम का ध्यान उक्त गड्ढे की ओर आकृष्ट कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version