फोकनिया व मौलवी की परीक्षा स्थगित

कटिहारः बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित फोकनिया व मौलवी की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बोर्ड के अध्यक्ष ने भेजे संदेश में स्थगन का कारण अपरिहार्य बताया है. गौरतलब है कि कटिहार अनुमंडल में 11, बारसोई अनुमंडल में 07 और मनिहारी अनुमंडल में 03 परीक्षा केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:41 AM

कटिहारः बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित फोकनिया व मौलवी की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बोर्ड के अध्यक्ष ने भेजे संदेश में स्थगन का कारण अपरिहार्य बताया है.

गौरतलब है कि कटिहार अनुमंडल में 11, बारसोई अनुमंडल में 07 और मनिहारी अनुमंडल में 03 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. कटिहार अनुमंडल में एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, हाई स्कूल कटिहार, महेश्वरी एकेडमी, मारवाड़ी पाठशाला कटिहार, गर्वमेंट हाई स्कूल शरीफगंज, गांधी उच्च विद्यालय, एसआरसी इंटर कॉलेज आदि को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

सीताराम चमरिया इंटर महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार विश्वास ने बताया कि प्रथम पाली में 435 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 502 आवंटित थे. परीक्षा पूर्वाह्न् 8:45 बजे प्रारंभ हुई. द्वितीय पाली की परीक्षा कहीं नहीं हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा स्थगन का आदेश सुबहे ही मिल गया था. परीक्षार्थियों में यह संशय बना हुआ है कि पहली पारी की परीक्षा मान्य होगी या रद्द होगी. परीक्षा प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिकाएं वज्रगृह में और द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version