कटिहार सहित एनएफ के रेल मंडलों में 1184 माल रेक किया अनलोड
कटिहार सहित एनएफ के रेल मंडलों में 1184 माल रेक किया अनलोड
कटिहार कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेल मंडल में दिसंबर माह में कुल रेक 1184 माल लेकर अनलोड किया है. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार के अधीन इस वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक महीने में 1184 रैक अनलोड किया है. इस प्रकार दिसंबर 2024 के अंत तक अनलोडिंग किये गये रेकों की कुल संख्या 9,404 हो गयी. रेलवे ने उक्त महीने के दौरान एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, टैंक, कोयला और अन्य वस्तुओं जैसे आवश्यक सामग्रियों का परिवहन किया है. इसे अपने क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों में अनलोड किया है. दिसंबर माह के दौरान पश्चिम बंगाल में 211 फ्रेट रेक और बिहार में 195 फ्रेट रेक अनलोड किये गये हैं. जबकि असम में मालगाड़ियों के कुल 638, त्रिपुरा में 98, नागालैंड में 15 रेक, अरुणाचल प्रदेश में 13 रेक, मणिपुर में 04 और मिजोरम में 10 रेक अनलोड किए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है