कटिहार : जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पंचायत के जगवाटी में तीन कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने अपनी ही मां की पीट-पीटकर मार डाला. जगवाटी निवासी मुन्नी देवी (75) पति स्व सुदामा गुप्ता की हत्या उसके पुत्र गोपाल गुप्ता ने कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि गोपाल हमेशा अपनी मां पर जमीन बिक्री करने का दबाव देता था. एक दिन पहले ही लुधियाना से गोपाल अपने घर जगवाटी आया था. मां जमीन बेचने को तैयार नहीं थी. इसके लिए वह बराबर अपनी मां से झगड़ा करता था. जमीन बेच कर गोपाल लुधियाना शिफ्ट होना चाहता था. मां ने जमीन नहीं बेचने पर अड़ी रही, तो उसने गुस्से में आकर मंगलवार की सुबह मां को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इस मामले में पड़ोसी भोला साह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही थी.
मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि गोपाल गुप्ता जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. वहां जांच के बाद प्रथमदृष्टया मामला सत्य पाया गया. आरोपित गोपाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया कि तीन कट्ठा जमीन के लिए घटना को आरोपित ने अंजाम दिया. मामले में अनुसंधान चल रहा है.