#Bihar : पिता ने किया बेटे को गोलियों से छलनी, गोली मारने के बाद मरने का करता रहा इंतजार

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक मामूली बात को लेकर पिता ने बुधवार को बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार पिता एक रिटायर फौजी है जिसका नाम तेजनारायण यादव है. बेटे से उसकी सुबह घर में बहस हो गयी जिसके बाद उसने गोलियों से अपने बेटे को छलनी कर दिया. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 9:22 AM

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक मामूली बात को लेकर पिता ने बुधवार को बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार पिता एक रिटायर फौजी है जिसका नाम तेजनारायण यादव है. बेटे से उसकी सुबह घर में बहस हो गयी जिसके बाद उसने गोलियों से अपने बेटे को छलनी कर दिया.

यही नहीं, पिता गोली मारने के बाद बेटे के मरने का इंतजार करता रहा. जब बेटे की सांसें थम गयी तब पिता लाइसेंसी राइफल लेकर फरार हो गया. बेटे की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. मृतक की पत्नी अपने ससुर की इस करतूत के बाद बार-बार बेहोश हो जा रही है.

आसपास के लोग भी इस मामले में काफी चकित हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन पिता शराब पीकर घर में हंगामा किया करता था जो बेटे को पसंद नहीं था. खबरों की मानें तो मृतक एक सामाजिक कार्यकर्ता था जो अपने पिता के करतूतों का हमेशा विरोध करता था.

Next Article

Exit mobile version