कटिहार : डायन का आरोप लगा कर पोते ने दादी को मार डाला
कटिहार : कदवा थाना क्षेत्र के चौकी के वृंदाबाड़ी में सोमवार की रात एक पोते ने डायन का आरोप लगाकर अपनी ही दादी की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कदवा थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर […]
कटिहार : कदवा थाना क्षेत्र के चौकी के वृंदाबाड़ी में सोमवार की रात एक पोते ने डायन का आरोप लगाकर अपनी ही दादी की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कदवा थाने को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पोते की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छोटकी वासी (68) पति रघु किस्कू सोमवार की रात खाना खाकर सोने चली गयी. उसके पास ही उसका पोता मतला भी सो गया. अचानक रात में छोटकी वासी की चीख पति रघु को सुनाई दी.
छोटकी वासी की आवाज पर उसका पति उसके कमरे की ओर भागा, तो देखा कि मतला किस्कू के हाथ में धारदार हथियार है और वह ताबड़तोड़ छोटकी वासी पर हमला कर रहा है. इस बीच छोटकी लहूलुहान होकर शांत पड़ गयी. जब मतला ने अपने दादा को उस कमरे में देखा, तो वह वहां से फरार हो गया.
सूत्रों की मानें तो पोता अपनी ही दादी को डायन समझता था. मृतक के पति के बयान के अनुसार, मतला किस्कू अपनी दादी को डायन समझता था. उसका कहना था कि उसके कारण ही उसके मां की तबीयत ठीक नहीं हो रही है और वह अक्सर बीमार रहती है. सुखदेव का पुत्र मतला दिल्ली में मजदूरी करता है.
वह अपनी मां की बीमारी की सूचना पर घर आया-जाया करता था. सबसे बड़ी बात यह थी कि इस मामले में सुखदेव भी खामोश रहता था. इस द्वेष भावना से मतला ने सोमवार की रात अपनी दादी के साथ सोने की बात कही और गहरी नींद में उस पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. मृतका के पति ने बताया कि एक माह पूर्व उसके दूसरे पोते राजेश किस्कू ने अपनी दादी पर जानलेवा प्रहार किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि डायन के आरोप में उसके ही पोते ने अपनी दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. मृतका के पति के बयान पर मतला किस्कू, राजेश किस्कू व सुखदेव किस्कू को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.