कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के संत कॉलोनी में शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक एएसआइ की 22 वर्षीय पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थें.
सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर सेंटर हल्का कचहरी निवासी सुभाष यादव नालंदा जिले में एएसआइ के पद पर तैनात है. उनकी पुत्री प्रियंका अपनी छोटी बहन के साथ मिरचाईबाड़ी राखी खरीदने गयी थी. इसी क्रम में संत कॉलोनी मंडल कारा के पिछले भाग के समीप अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल छीनने के क्रम में युवती को गोली मार दी. जिससे, युवती गंभीर रूप से घायल हो वहीं गिर गयी. उसके बाद अपराधियों ने मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गये.
जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.