कटिहार : कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
कटिहार : नगर थाने के अड़गड़ा चौक के पास कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल परिसर में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. अस्पताल का सफाईकर्मी कूड़ा-कचरे का उठाव कर रहा था. उसी क्रम में उसे मानव शरीर के अवशेष की तरह कंकाल दिखायी दिया. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू घटनास्थल पर पहुंच गये तथा कंकाल को […]
कटिहार : नगर थाने के अड़गड़ा चौक के पास कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल परिसर में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. अस्पताल का सफाईकर्मी कूड़ा-कचरे का उठाव कर रहा था. उसी क्रम में उसे मानव शरीर के अवशेष की तरह कंकाल दिखायी दिया. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू घटनास्थल पर पहुंच गये तथा कंकाल को कचरे के ढेर से बाहर निकाला गया. इसके बाद उक्त कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेज दिय गया. एसडीपीओ ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह ढांचा किसका है.