कटिहार : बिहार के कटिहार में फलका प्रखंड के पोठिया ओपी क्षेत्र में नहर के समीप बांस बाड़ी में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया. लाश बुधवार को मिली. नाबालिग लड़की चार दिन पूर्व घास काटने बहियार गयी थी. अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर शव को बांस बाड़ी में फेंक दिया.
मृतिका के पिता ने बताया कि रविवार को मेरी पुत्री अपनी मां के साथ बहियार घास काटने गयी थी. इसी बीच मां पहले घर आ गयी और मृतका घास काटने लगी. इसी बीच घर आने के दरम्यान अज्ञात अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. चार दिनों तक परिजनों ने लड़की की काफी तलाश की, पर वह नहीं मिली. बुधवार को नहर किनारे बांस बाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में क्षत-विक्षत अवस्था में लाश पड़ी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, फलका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पोठिया पुलिस ने गैंगरेप की पुष्टि कर दी है.
ये भी पढ़ें… प्यार के बाद शादी, फिर बेटा ले मायके आ गयी पत्नी और एक दिन…