कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को साइकिल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक नाबालिग की बुरी तरह पिटाई कर दी. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि उक्त नाबालिग कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोलासी चौक का निवासी है.
पुलिस ने नाबालिग को अपनी सुरक्षा में लेकर उसका इलाज सदर में कराया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी की भी पिटाई की कानून इजाजत नहीं देता. निर्मल ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.