कटिहार : बिहार के कटिहार जिला के समेली में मध्यान भोजन में अनियमितता को लेकर प्राथमिक विद्यालय बकिया डुम्मर के छात्रों व पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने शनिवार को एनएच 31 को दो घंटे तक जाम कर परिचालन बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बकिया में छात्रों को नमक और भात खिलाये जाने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित अभिभावकों और छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
सड़क जाम के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय विधायक नीरज कुमार यादव भी बच्चों और अभिभावकों के कोपभाजन बने. विधायक ने दूरभाष पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीईओ से बात कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार मंडल, सरपंच केदार मंडल, रिंग लाल दास, मनीष कुमार ठाकुर आदि के आश्वासन उपरांत जाम हटाया गया.
मौके पर पहुंचे पोठिया ओपी के सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार पासवान, संजय सिंह सदल बल पहुंच कर शांत करने का प्रयास किया. मुखिया प्रतिनिधि ने छात्रों व ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच कर पड़ताल की. पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी सिंह ने बताया कि मैं अवकाश पर थी. बच्चों को भात नमक मिला है. इसमें रसोइया की गलती है. सचिव प्रमिला देवी ने रसोइया पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारा सामान उपलब्ध रहते हुए कई बच्चों को अच्छा खाना मिला दिया गया है. मात्र दस से बारह बच्चों को खाना नहीं मिलने के कारण उसी की मिलीभगत से वीडियो वायरल हुआ है.
रसोइया अनिता देवी, सुनीता देवी, पविया देवी, तारा देवी, संतलाल मंडल ने बताया शिक्षक के कहने पर बिना सब्जी का भात और नमक थाली में दिया गया. कई बच्चों ने चावल, सब्जी, मौसमी फल, अंडा मिलने की बात कही. इधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जांच कर विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.