कटिहार : बिहार में कटिहार रेलवे स्टेशन पर महिला रेलयात्री सेलेकर कई पुरुष रेलयात्री, अवैध भेंडर, सब्जी बिक्रेता सहित अन्य कारोबारी जो नित्य बंगाल रोजमर्रा के लिए ट्रेन से जाते हैं. उनसे महिला पुलिस कर्मी खुलेआम रुपये की वसूली कर रही है. इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. सोमवार की सुबह कटिहार-मालदा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी थी. उसी क्रम में रेलयात्री ट्रेन में सवार हो रहे थे. एक महिला रेलयात्री से महिला पुलिस कर्मी रुपये की मांग करती है. कुछ देर तक दोनों में बात विवाद होती है, वह कहती है इतना नहीं हम इतना ही दे पायेंगे.
उसके बाद पुलिस कर्मी महिला रेलयात्री, सहित कई पुरुष रेलयात्री से खुलेआम रुपये की वसूली करती है. इसका वीडियो क्लिप कोई रेलयात्री बनाता है और उसे वायरल कर देता है. इस संदर्भ में रेल पुलिस निरीक्षक बाबू लाल राम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर किसी महिला पुलिस कर्मी ने रेलयात्रियों, अवैध भेंडर से रुपया की वसूली की है तो मामले की जांच कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.