कटिहार : जिला पार्षद के पुत्र को गोलियों से भून डाला

आजमनगर (कटिहार) : सालमारी ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बलिया बेलौन थाने के चौकीदार टुकाई राय व कदवा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 की पार्षद मौरी देवी के पुत्र राजू राय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 8:14 AM
आजमनगर (कटिहार) : सालमारी ओपी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बलिया बेलौन थाने के चौकीदार टुकाई राय व कदवा प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 की पार्षद मौरी देवी के पुत्र राजू राय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दी गयी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया.
राजू राय की बुलेट मोटरसाइकिल गोविंदपुर मध्य विद्यालय के पास हरलगा की तरफ खड़ी थी. वहीं उसकी डेड-बॉडी विद्यालय से 200 मीटर पीछे की दूरी पर पड़ी थी. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गये. पुलिस ने पिस्टल के तीन खोखे व एक कारतूस घटनास्थल से बरामद किया.
गुरुवार की देर शाम सालमारी से बलदिया-गाछी गोविंदपुर की तरफ राजू राय को जाते हुए देखा गया था, जहां रास्ते में गोविंदपुर गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर हत्या की गयी. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि पहले उनकी रेकी की गयी.
इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि गोविंदपुर गांव के पास जिला पार्षद के पुत्र की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटनास्थल से गोली के कई खोखे व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. राजू राय के बारे में भी यह जांच की जा रही है कि कितने मामले कौन-कौन थाने में दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version