17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप ने कई मीटर तक महिला को घसीटती रही, महिला की स्थिति नाजुक

कटिहार : बिहार के कटिहार में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां, पुलिस की गश्ती जीप ने एक महिला को कई मीटर तक घसीटती रही. लेकिन, पुलिस वालों ने जीप नहीं रोकी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी पकड़ छूट गयी और लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ी रही. […]

कटिहार : बिहार के कटिहार में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां, पुलिस की गश्ती जीप ने एक महिला को कई मीटर तक घसीटती रही. लेकिन, पुलिस वालों ने जीप नहीं रोकी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी पकड़ छूट गयी और लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ी रही. हद तो तब हो गयी की इतने के बाद भी पुलिस की जीप यहां भी नहीं रुकी. पुलिस महिला को लहूलुहान स्थिति में छोड़ कर थाने निकल गयी.

दरअसल, कटिहार के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोदपुर में एक ऑटो चालक की पत्नी ने अपने पति को किसी गलती पर स्थानीय कुछ युवक पीटने लगे. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से हाथापाई होने लगी. अपने पति की चीख पुकार व शोर को सुन कर उसकी पत्नी रानी देवी व उसकी मां भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. इस बीच पुलिस की गश्ती जीप वहां से गुजर रही थी. पुलिस गश्ती जीप को देख कर ऑटो चालक सुमित के साथ हाथापाई कर रहे युवक वहां से फरार हो गया. पुलिस ने वहां खड़े भीड़ में ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस गाड़ी में बिठाने लगे.

अपने पति को पुलिस जीप में बैठाते देख पत्नी रानी ने पुलिस का विरोध किया और कहा कि उसके पति को जो पीट रहा था उसे न पकड़ कर मेरे पति को ही पकड़ रहे है. इस बात पर गश्ती जीप में शामिल पदाधिकारी कुंदन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित को जीप में बैठा लिया. अपने पति को पुलिस जीप में बैठाते देख पीड़ित पत्नी अपने बेकसूर पति को छुड़ाने के लिए पुलिस पदाधिकारी से हाथ जोड़ कर मिन्नतें करने लगी.

इस बीच पुलिस ने आरोपित सुमित को जीप में जबरन बैठा लिया. पत्नी रानी ने जब अपने पति को गश्त जीप में बैठाते देखे तो वह गश्ती जीप को पकड़ लिया. इसके बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी कुंदन सिंह के निर्देश पर गश्ती जीप आगे बढ़ाने लगा. गश्ती जीप में बैठे एसआई कुंदन सिंह व पुलिस बलों को जरा भी उस महिला पर दया नहीं आयी और उसे कुछ दूरी तक घसीटते रहे. जब महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी तो उसका हाथ गाड़ी से छूट गया और लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ी रही.

गती जीप में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने यहां भी मानवता का परिचय नहीं दिया. अपितु उसे घायल अवस्था में बीच सड़क पर छोड़ कर थाना निकल गये. इधर, स्थानीय लोगों के मदद से घायल महिला की सास ने अपनी बहू को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी होते ही मानो स्थानीय लोगों में पुलिस के विरुद्ध आक्रोश फुट पड़ा. दर्जनों लोग बीती रात नगर थाना पहुंचे. इस दरम्यान थाना में काफी देर तक गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने गश्ती अधिकारी कुंदन सिंह को फटकार लगायी. इसके बाद यादवेंदू ने पकड़े गये आरोपित को छोड़ने का निर्देश दिया. थाना लाये गये सुमित को छोड़ने के बाद नगर थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता की स्थिति से अवगत हुए. इस बीच उसने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से भी महिला की स्थिति के संदर्भ में जानकारी लिया. उसकी नाजुक स्थिति को देख चिकित्सक ने उसे केएमसीएच रेफर कर दिया. नगर थानाध्यक्ष ने घायल को कटिहार मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. जिसके बाद उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार आया. नगर थानाध्यक्ष की ओर से मिले सहायता के कारण यह मामला रफा दफा हो गया.

इस संदर्भ में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना पर गश्ती जीप घटना स्थल पर रुकी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. लेकिन उसकी पत्नी पुलिस का विरोध करने लगी. जब पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा कर जीप पर बैठा लिया तो महिला पुलिस वाहन से लटक गयी. जिस क्रम में वह घायल हो गयी. एसडीपीओ कुमार ने बताया कि मामले में अगर पीड़िता की ओर से किसी प्रकार की लिखित आवेदन देती है तो निश्चित मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. इसमें जो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें