आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर चिकित्सक की पुत्री को कर रहा था ब्लैकमेल, एक लाख नकदी समेत दो लोग गिरफ्तार

कटिहार : शहर के चर्चित चिकित्सक की पुत्री को आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने आरोपित युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित युवक के पास से नकद भी बरामद कर लिया है. चिकित्सक के आवेदन पर ने नगर थाने में मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 11:09 AM

कटिहार : शहर के चर्चित चिकित्सक की पुत्री को आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने आरोपित युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित युवक के पास से नकद भी बरामद कर लिया है. चिकित्सक के आवेदन पर ने नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :पटना से उदयपुर के लिए हमसफर एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री ने दिखायी हरी झंडी, …जानें कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

जानकारी के मुताबिक, शहर के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ की पुत्री को ब्लैकमेल किये जाने की शिकायत की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी एवं मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर निवासी चिकित्सक की पुत्री को आरोपित आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर कई महीनों से ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेल की राशि को लेने के लिए वह चिकित्सक के घर पर पहुंचा था. वहीं, युवती ने अपने परिजनों को आरोपित के द्वारा ब्लैकमेल करने की बात बतायी. इस बात को लेकर चिकित्सक ने नगर थाने को सूचना दी. आरोपित युवक जावेद अख्तर को एक लाख नौ हजार रुपये लेते हुए चिकित्सक, उनके सहयोगियों और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवक के पास से नकद भी बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें :बिहार के कई जिलों की जेलों में एक साथ छापेमारी, मोबाइल, नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

Next Article

Exit mobile version