16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत स्कॉट पार्टी के जवान ने साथी पर चलायी गोली, ट्रेन में मची अफरातफरी

कटिहार (बरारी,प्रतिनिधि) : सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस 13164 डाउन ट्रेन में बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया-काढ़ागोला स्टेशन के बीच स्लीपर बोगी में जीआरपी के जवान दयानीधि ने शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को जमकर हो हंगामा किया. इस दौरान रेल यात्रियों एवं स्कॉट पार्टी के साथ भी मारपीट की. आरोप […]

कटिहार (बरारी,प्रतिनिधि) : सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस 13164 डाउन ट्रेन में बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया-काढ़ागोला स्टेशन के बीच स्लीपर बोगी में जीआरपी के जवान दयानीधि ने शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को जमकर हो हंगामा किया. इस दौरान रेल यात्रियों एवं स्कॉट पार्टी के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि उसने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और अपने साथी पर गोली चला दी. इसमें स्कॉट का जवान बाल-बाल बच गया. गोली चलने की घटना के बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री चलती ट्रेन में इधर से उधर जान बचाने के लिए भागने लगे.

यह स्थिति नवगछिया से ट्रेन खुलने के बाद हुई. काढ़ागोला स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर ट्रेन रुकते ही जीआरपी ने उत्पात मचा रहे जीआरपी सिपाही दयानिधी को काढ़ागोला स्टेशन पर उतारकर जीआरपी कक्ष में बंद कर दिया. नशे में धुत सिपाही दयानिधि का यूनीफार्म भी खुला हुआ था. पैर में जुता नहीं था. गिरफ्तार होने के बावजूद आरोपित सिपाही सभी को भद्दी-भद्दी गाली देता रहा. नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने सदल बल काढ़ागोला पहुंच कर उपद्रवी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. स्टेशन मास्टर से घटना की जानकारी पूछने पर अनभिज्ञता जतायी.

घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे सदल बल काढ़ागोला पहुंचे व जांच में जुटे थे. जबकि बरारी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. इधर जानकारी मिली है कि आरोपित जवान दयानीधि बैच नंबर 362 मानसी जीआरपी थाने में तैनात है. मानसी से ही स्कॉट पार्टी के रूप में हाटे बाजारे ट्रेन में सवार हुआ था.

आधे घंटे तक यात्रियों की सांसें अटकी रही
जीआरपी जवान दयानीधि शराब के नशे में आधे घंटे से अधिक समय तक हाटे बाजारे एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में उत्पात मचाता रहा. इस दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों में दहशत का आलम बरकार रहा. खासकर महिलाएं व बच्चों के रोने चिल्लाने से अफरा तफरी मच गयी. आरोपित जवान बार-बार यात्रियों को हड़का रहा था कि गोली मार देंगे. इससे यात्रियों की करीब आधे घंटे तक सांसें अटकी रही. इस दौरान ट्रेन में आरोपित जवान ने अपने ही साथी पर राइफल से गोली चला दी. इसमें बाल-बाल उसकी जान बच गयी. इसके बाद यात्रियों में और ज्यादा हड़कंप मच गया.

बोगी में मौजूद कुछ यात्रियों ने मोबाइल से रेल प्रशासन, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों को सूचना दी. जबकि लोकल यात्रियों ने बरारी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गये. काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आकर रुकी आरोपित जवान को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और जीआरपी कक्ष में बंद कर दिया गया. साथ ही उसका राइफल भी जब्त कर लिया गया. इसके बाद यात्रियों की जान में जान आयी.

यात्रियों ने कहा, रक्षक ही भक्षक बन गया था
यात्रियों ने कहा कि रक्षक ही भक्षक बन बैठा था. जवान बेवजह सभी यात्रियों से मारपीट व गाली गलौज कर रहा था. कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तो आरोपित जवान ने मारपीट की तथा बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहा था. यात्रियों ने कहा कि रेल प्रशासन व जीआरपी जब ट्रेन में स्कॉर्ट के लिए जवान को भेजती है तो उसकी जांच नहीं की जाती है. यात्रियों ने सवाल उठाया कि आखिर शराब के नशे में जवान कैसे ट्रेन में ड्यूटी कर रहा था. ऐसे में यह साफ होता है कि ड्यूटी में जाने से पहले वरीय अधिकारी जवान की जांच पड़ताल नहीं करते हैं. यही वजह है कि इस तरह की घटना हुई. आधे घंटे तक रेल यात्री मौत के साये में रहने को विवश हुए.

कहते हैं अधिकारी
कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कैजुअलटी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि आरोपित सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपित सिपाही मानसी में पदस्थापित है तथा वह हाटेबाजार ट्रेन की स्कॉर्ट पार्टी में शामिल था. जबकि रेल डीएसपी ने जवान के शराब के नशे में होने की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें