बिहार : कटिहार में कचरा फेंकने के विवाद में 35 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या
कटिहार : बिहार के कटिहार में नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में बुधवार की सुबह कचरा फेंकने में हुई विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक पैतीस वर्षीय युवक की पीट-पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. घटना उपरांत परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत […]
कटिहार : बिहार के कटिहार में नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला में बुधवार की सुबह कचरा फेंकने में हुई विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक पैतीस वर्षीय युवक की पीट-पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. घटना उपरांत परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे व मामले की तफ्तीश में जुट गये.
घटना बाबत मृतक के भाई के बयान पर स्थानीय थाना में आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने उपरांत परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है. जिसके पश्चात परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हरिगंज चौक जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी मोहल्ला में मो शमशाद अली की पुत्री रोजी अपने घर के बाहर कचरा फेंकने गयी थी. उसी समय मो एनुल हक के पुत्र को कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गयी. बहन से झगड़ा होते देख भाई अदनान उर्फ गुड्डू घर से बाहर आया. इस बीच एनुल के पुत्र उससे भी उलझ गया. तभी मो एनुल के पुत्रों ने अदनान को पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान अदनान की बहन भी अपने भाई को बचाने का प्रयास करते रही. लेकिन वह असफल रही. अदनान के घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गये. लेकिन, आरोपित पक्ष एक न सुनी और अदनान की बेदर्दी से पिटायी करते रहे. जिसका परिणाम रहा कि अदनान मरनासन्न स्थिति में पहुंच गया. परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से अदनान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक बीके गोपालका ने अदनान को चेकअप करते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
एक ही परिवार के आठ लोगों को किया नामजद
घटना को लेकर सदर अस्पताल में गहमा गहमी बढ़ गयी. लोगों का तांता धीरे धीरे बढ़ने लगा. परिजनों की सूचना पर देर से ही भले नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी. इस दरम्यान एसडीपीओ ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश नगर थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री यादवेंदू पुलिस दलबल के साथ ऐनुल हक के घर में छापेमारी की. लेकिन, सभी आरोपित घर से फरार थे. पुलिस ने आरोपित के घर के बाहर खड़ी स्विप्ट कार जब्त कर नगर थाना लेकर आ गयी.
घटना बाबत मृतक के भाई शाबिर के बयान पर स्थानीय थाना में मो आफताब, मो तारिक उर्फ गुड्डू, मो सोनू, मो बबलू, मो मंसूर, मो शादाब, उमर अली को नामजद करते हुए उसके विरूद्ध नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया. परिजनों ने शव को हरिगंज चौक पर रखकर हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. समाचार प्रेषण तक मुख्य मार्ग अवरुद्ध था.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर आठ को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी.