दुष्कर्म के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने पर आरोपित दे रहे धमकी, कहा- …तो रोज तुम्हारे साथ ऐसा ही होगा
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया हाजी अकीमुद्दीन टोला में एक महिला के साथ मुखिया अनारूल के चाचा ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. पीड़ित पक्ष ने जब आरोपित को पकड़कर बंधक बनाया, तो मुखिया अपने सहयोगी के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और बंधक बने चाचा को छुड़ा लिया. जब इस […]
कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया हाजी अकीमुद्दीन टोला में एक महिला के साथ मुखिया अनारूल के चाचा ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. पीड़ित पक्ष ने जब आरोपित को पकड़कर बंधक बनाया, तो मुखिया अपने सहयोगी के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और बंधक बने चाचा को छुड़ा लिया. जब इस बात का विरोध पीड़िता व उसके पति ने किया, तो सुबह पंचायत में फैसला सुनाने की बात कही. जब सुबह पीड़िता अपने पति के साथ मुखिया के घर पहुंची, तो मुखिया ने उसे इज्जत के बदले पांच से दस हजार रुपये ले जाने की बात कही.
रोज दुष्कर्म करने और जान से मारने की दे रहे धमकी
जब पीड़िता न्याय को लेकर कोढ़ा थाने पहुंची तो, कोढ़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. तब पीड़िता महिला थाने गयी ओर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से आरोपित पक्ष उसे तथा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही पुलिस से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि वह अगर केस करोगी, तो तुम्हारे साथ रोज दुष्कर्म होगा. इस बात की शिकायत पीड़िता ने एसपी विकास कुमार से करते हुए न्याय की गुहार गुहार लगायी है. पीड़िता ने एसपी विकास कुमार को दिये आवेदन में कहा कि बीते दिन पूर्व वह अपने घर में बच्चों के साथ सोयी हुई थी. उसके पति खेत में गये हुए थे. उसी क्रम में आरोपित महबूब अली पिता साबुर अली घर में घुस गया तथा चाकू के बल पर उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया. इस बीच, घर में मेरी चीख-पुकार सुनकर घर की ओर भागे और आरोपित को भागते देख पति ने उसे दबोच लिया. पीड़िता ने रोते-बिलखते अपने पति को सारी घटना की जानकारी दी, तो पति ने आरोपित को पकड़ कर ले आया और बांध दिया. पीड़िता ने एसपी को लिखित आवेदन में यह भी बताया है कि पुलिस को सूचित करने की मंशा से जब आरोपित महबूब अली को बंधक बनाया, तो इसकी सूचना पर पंचायत के मुखिया अपने सहयोगी के साथ उसके घर पर आ गया और बंधक बने चाचा को छुड़ाकर ले गये. पीड़िता ने महिला थाने में 26 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन उसके बाद आरोपित पक्ष बार-बार जान मारने की धमकी दे रहा है.
जांच का दिया है निर्देश
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले को लेकर संबंधित महिला थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दे दिया गया है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.