26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभी और शादीशुदा देवर में चल रहा था प्रेम प्रसंग, विरोध किया तो…

कटिहार : कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगंज पंचायत के टापू टोला गांव में प्रेम प्रसंग मामले में 30 वर्षीय युवक की हत्या उसकी पत्नी और बड़े भाई ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में ही छिपे हत्या आरोपित को गांव वालों की […]

कटिहार : कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगंज पंचायत के टापू टोला गांव में प्रेम प्रसंग मामले में 30 वर्षीय युवक की हत्या उसकी पत्नी और बड़े भाई ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में ही छिपे हत्या आरोपित को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.

जानकारी के अनुसार मृतक 30 वर्षीय अशोक उरांव की पत्नी प्रमिला देवी और अशोक उरांव का छोटा भाई बिजला उरांव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस बात का विरोध बिजला उरांव की पत्नी सिंगोली देवी किया करती थी. लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा की किसी की सुनने को लिए तैयार नहीं था. शुक्रवार की संध्या अशोक उरांव ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. विवाद काफी होने के बाद बिजला उरांव व प्रमिला देवी ने अशोक उरांव पर हमला कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. उसके बाद शव को छोड़ कर दोनों गांव में ही छुप गया.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस को दिया. मौके पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कोलासी ओपी प्रभारी कृष्णा सिंह एवं कोढ़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक हिमांशु शेखर पुलिस बल के साथ टापू गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कोढ़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा बनाकर शनिवार को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. ग्रामीणों की सूचना पर गांव में छिपे हत्यारोपित बिजला उरांव व प्रमिला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर मृतक अशोक उरांव की दीदी लिलिया देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें