कटिहार : बिहार के कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने राज्य सभा सांसद सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ अहमद अशफाक करीम के आवास पर हथियार बंद आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने रविवार की तड़के घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान अपराधियों ने बरामदे में सो रहे आदेशपाल की जमकर पिटाई कीऔर हथियार का भय दिखाकर चाहरदिवारी के पार ले जाकर हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया. इस घटना के बाद सांसद के परिजनों व मेडिकल कॉलेज में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से मुफस्सिल थाना को लिखित में सूचना दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ किसी तरह के सुराग नहीं आ पाये हैं. गौरतलब हो कि सांसद डॉ करीम को 20 अगस्त को पटना में फोन पर जान मारने की धमकी मिली थी. उस वक्त उन्होंने वहां प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. सांसद के आवास पर रविवार की सुबह तीन बजे के करीब अपराधियों के घुसने की घटना को उसी धमकी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की तड़के लगभग 3:00 बजे राज्य सभा सांसद सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ अहमद अशफाक करीम के महाविद्यालय परिसर स्थित आवास पर आधा दर्जन के करीब अपराधियों ने बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. आवास के चारों ओर स्थित लगभग 15 से 20 फीट ऊंची चारदीवारी के बाहर सीढ़ी लगाकर अंदर घुस आये तथा बरामदे पर सो रहे आदेशपाल को जगा कर हथियार का भय दिखा दिखाया एवं मुंह पर कपड़ा बांध दिया. विरोध करने पर मारपीट करते हुए तथा डराते हुए बांस की सीढ़ी के सहारे परिसर से बाहर ले गये. चाहरदिवारी के लगभग 500 मीटर दूरी स्थित नदी के उस पार बगीचा में हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया. जिससे प्रातः लगभग 4:30 बजे कुछ महिलाओं ने देखकर हल्ला किया तथा हाथ-पैर खोला. जिसके बाद आदेशपाल कैंपस में वापस लौटा.
अपराधियों ने आवास के पास ही चारदीवारी के अंदर स्थित चालक के कमरे का गेट भी बाहर से बंद कर दिया था. जिसे 5:00 बजे खोला गया. आदेशपाल के अनुसार लगभग चार-पांच अपराधी चारदीवारी के अंदर आये थे. इतने ही अपराधी चारदीवारी के उस पार भी था. आदेशपाल ने बताया कि अपराधियों के पास पिस्तौल था तथा सभी के हाथ में लोहे का रड भी था. सभी अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. जिसके कारण किसी की पहचान नहीं हो सकी. आदेशपाल के मुताबिक अपराधी आपस में बंगला भाषा में बात कर रहे थे.
सांसद डॉ करीम थे घर से बाहर
मेडिकल कॉलेज प्रशासन व कर्मियों का कहना है कि सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम को जान मारने की नियत से अपराधी आवास में घुसे थे. लेकिन वे संयोग से बाहर थे. अपराधियों को उनके बाहर होने की जानकारी मिलने के बाद अपराधियों ने अपना प्लान चेंज कर वापस लौट गये. इस घटना के बाद सांसद के आवास तथा मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़ा हुआ है. सांसद के परिजन व कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
20 अगस्त को फोन पर मिली थी जान मारने की धमकी
सांसद डॉ करीम को पटना में अपराधियों ने पिछले 20 अगस्त 2018 को फोन पर जानसे मारने की धमकी दी थी. इस मामले को लेकर उन्होंने पटना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन, उस मामले में भी तीन माह गुजर जाने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. रविवार को सांसद के आवास में घुसे अपराधियों के द्वारा मचाये गये उत्पात के बाद धमकी दिये जाने मामले से लोग जोड़ कर देख रहे हैं.
राजद कार्यकर्ता उतरेंगे सड़क पर
राजद के राज्य सभा सांसद डॉ करीम के आवास पर अपराधियों द्वारा अामर्स के साथ घुस कर बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से घुसकर उत्पात मचाने के विरोध में राजद सड़क पर उतरेगा. युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि सांसद डॉ करीम के घर पर अपराधियों के घुसना कोई छोटा मामला नहीं है. इसके पहले भी उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके बावजूद सरकार व पुलिस गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गार्ड की शिकायत पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 247\18 के तहत अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.