मामा ने नाबालिग भांजी का तीन सालों तक किया यौन शोषण, जाने कैसे खुला राज

कटिहार : कटिहार रेल मंडल के सिल्लीगुड़ी में पदस्थापित पीडब्ल्यूआइ पर उसकी ही भांजी ने लगातार तीन वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कटिहार रेल मंडल के पीडब्ल्यूआइ जो सिलीगुड़ी में पदस्थापित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 10:24 PM

कटिहार : कटिहार रेल मंडल के सिल्लीगुड़ी में पदस्थापित पीडब्ल्यूआइ पर उसकी ही भांजी ने लगातार तीन वर्षों तक यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कटिहार रेल मंडल के पीडब्ल्यूआइ जो सिलीगुड़ी में पदस्थापित थे. वह रेलवे क्वार्टर में रह रहा था. अपनी बहन की बेटी को स्कूल में वर्ष 2015 में एडमिशन के लिए सिलीगुड़ी लाया. इस दौरान आरोपित मामा ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए लगातार तीन वर्षों तक उसका यौन शोषण किया.

पीड़िता मैट्रिक पास करने के बाद छुट्टी में जब अपने घर दिल्ली पहुंची तो घटना की जानकारी अपनी मां व बहन को दी. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर दिल्ली पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर उसे एनजेपी थाना भेज दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर एनजेपी पुलिस ने स्थानीय थाने में दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इस संबंध में डीआरएम सीपी गुप्ता ने बताया कि जब तक आरोपित के संदर्भ में पूरी जानकारी एकत्रित नहीं कर लेता तब तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकता. उसके निलंबन के संदर्भ में बताया कि ज्योंही वह पुलिस कस्टडी में गया और वहां से वह जेल चला गया तो उसकी निलंबन प्रक्रिया शुरू हो गयी. उसके जेल से बाहर आने के बाद ही उसके विरुद्ध जांच टीम का गठन कर उसपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version