लूट के दौरान बैंक कर्मचारियों को मारी गोली, एक की मौत
पटना :बिहार के कटिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मंगलवार को अपराधियों ने सरेआम दो बैंककर्मियों को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के पोठिया थाना इलाके के कुर्सेला-फॉरबिसगंज स्टेट हाईवे-77 पर अमीन चौक पास की है. गोलीबारी की इस घटना में जहां एक कर्मी […]
पटना :बिहार के कटिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मंगलवार को अपराधियों ने सरेआम दो बैंककर्मियों को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के पोठिया थाना इलाके के कुर्सेला-फॉरबिसगंज स्टेट हाईवे-77 पर अमीन चौक पास की है. गोलीबारी की इस घटना में जहां एक कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक कर्मचारी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. जबकि, अपराधी पैसे लूट कर फरार हो गये.
Bihar: One bank employee was shot dead during a loot attempt in Katihar near Ameen Chowk, earlier today. Police personnel are present at the spot.
Bihar: One bank employee was shot dead during a loot attempt in Katihar near Ameen Chowk, earlier today. Police personnel are present at the spot.
— ANI (@ANI) November 27, 2018
बताया जा रहा है कि दोनों बैंककर्मी बंधन बैंक से 80 हजार रुपये लेकर कुर्सेला जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार अपराधी पीछा करने लगे. मौका मिलते ही अपराधियों ने गोलीबारी कर घटना को अंजाम देकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच को घटनास्थल पर पहुंची. घटना में मारे गये कर्मचारी का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.