16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को छोड़ प्रेमी का घर बसाने चली थी महबूबा, घरवालों ने प्रेमिका की हत्या कर शव को लटकाया

कटिहार : पति को छोड़ प्रेमी का घर बसाने गयी महबूबा को प्रेमी के घर वालों ने तोहफा के रूप में मौत की सौगात दी. दहेज के लालच में प्रेमी के घरवालों ने मिल कर बहु की हत्या कर शव को घर के अंदर टांग दिया. मृतिका के भाई ने बारसोई थाना में पति, सास, […]

कटिहार : पति को छोड़ प्रेमी का घर बसाने गयी महबूबा को प्रेमी के घर वालों ने तोहफा के रूप में मौत की सौगात दी. दहेज के लालच में प्रेमी के घरवालों ने मिल कर बहु की हत्या कर शव को घर के अंदर टांग दिया. मृतिका के भाई ने बारसोई थाना में पति, सास, ससुर और ननद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए बारसोई पुलिस ने पति एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है.

मामला बिहारके कटिहार में बारसोई थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के बासकोटा-गोविंदपुर गांव का है. मृतिका के भाई मो जाबिर ने बारसोई थाना में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करते हुए कहा है कि उसकी बहन फागिन (19) की शादी दो वर्ष पूर्व निकट के गोविंदपुर में मो कयालु से हुआ था. परंतु चार माह पूर्व वह ससुराल के गांव के अपने प्रेमी मो सलाहुद्दीन के साथ भाग कर शादी कर ली तथा पिछले चार महीने से वह अपने नये ससुराल में रहती थी. परंतु ससुराल वाले दहेज नहीं मिलने के कारण इसे प्रताड़ित किया करते थे. दो दिन पूर्व भी मृतिका के साथ मारपीट की गयी थी. आज घर में लटका हुआ उसका शव मिला.

उन्होंने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर उसे टांग दिया गया है. मो जाबिर ने पति के साथ ससुर मो इमामुल, सास मैनी खातून, ननद शाहीन बेगम सभी को आरोपी बनाया है. बारसोई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का मुआयना किया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में ही छुपे हुए मृतिका के प्रेमी पति मो सलाउद्दीन और उसकी मां मैनी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा दिया गया है, आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें