सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, परिवार में छाया मातम
कटिहार / छपरा : जिले के कुरसेला स्थित एनएच-31 के एसबीआई कुरसेला शाखा के समीप रविवार देर रात ट्रक और कार के टक्कर मे एक महिला सहित चार की मौत हो गयी. मृतकों में खगड़िया, मधेपुरा व एक कुरसेला का निवासी शामिल हैं. घटना देर रात 11.40 के करीब की बतायी गयी है. वहीं, सारण […]
कटिहार / छपरा : जिले के कुरसेला स्थित एनएच-31 के एसबीआई कुरसेला शाखा के समीप रविवार देर रात ट्रक और कार के टक्कर मे एक महिला सहित चार की मौत हो गयी. मृतकों में खगड़िया, मधेपुरा व एक कुरसेला का निवासी शामिल हैं. घटना देर रात 11.40 के करीब की बतायी गयी है. वहीं, सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल जान के समीप रविवार की देर रात सड़क हादसे ने एक साथ तीन परिवारों को सदमे में डाल दिया. एक बेकाबू ट्रक ने एक साथ तीन परिवारों की खुशियों को छीन ली.
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने संतुलन खोकर नवगछिया की ओर आ रहे कार में सामने से टक्कर मारते हुए एनएच पर लगे एंगल रेलिंग को तोड़ते हुए समीप में चाय दुकानदार को कुचलते हुए एक ट्रक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका उपचार सिलीगुड़ी पूर्णिया में कराये जाने की जानकारी मिली है. घायलों में दो की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है. कार पर महिला सहित पांच लोग सवार थे.
अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ छीनी तीन परिवारों की खुशियां
सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल जान के समीप रविवार की देर रात सड़क हादसे ने एक साथ तीन परिवारों को सदमे में डाल दिया. एक बेकाबू ट्रक ने एक साथ तीन परिवारों की खुशियों को छीन ली. सोनपुर मेला घूमने निकले तीन घरों के लाल एक साथ काल के गाल में समा गये. सोमवार सुबह तीनों मृतकों के घर पर कोहराम मचा था. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. तीनों मृतकों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी. दिघवारा के उन्हचक का सुबोध व तरैया के रजवाड़ा का बुलेट अपने घर का कमाऊ सदस्य था. बुलेट तो चार बहनों का इकलौता भाई था. बुलेट अपने माता पिता के बुढ़ापे का सहारा भी था और घर का कमाऊ बेटा भी. तरैया के ही मनोरंजन के घर भी कोहराम मचा था. परिजनों के अनुसार वह अमनौर कॉलेज में इंटर का छात्र था और दो भाईयों में सबसे छोटा था. तीनों युवकों की मौत के बाद थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए एसपी और क्षेत्र के एसडीपीओ को घटना की सूचना दी और वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तीनों शवों को घटनास्थल से ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उसके परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया गया.