कटिहार : बिहार के कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र की आफिसर्स कॉलोनी के समीप कुत्ते के बच्चे को ठोकर लगने से स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल चालक की जमकर की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है कि उस क्रम में उन लोगों ने उसकी जाति जानने के उपरांत उसे और भी पीटना शुरू किया. घायल कुत्ते के बच्चे के इलाज के एवज में पीड़ित से लिए पांच हजार रुपये लिये. इसके बाद घायल युवक अपने पिता के साथ नगर थाना पहुंचा व नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी आर्यन राज पिता चंदन कुमार पासवान अपनी मोटरसाइकिल से बाल महिला कल्याण कार्यालय जा रहा था. उसी क्रम में आफिसर्स कॉलोनी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ते का बच्चा आ गया. जिस कारण उस बच्चे को मोटरसाइकिल से टक्कर लग गया और कुत्ते का बच्चा घायल हो गया. वह अपनी गाड़ी रोककर कुत्ता बच्चा को देख रहा था. उसी क्रम में एक व्यक्ति वहां आया और उससे इस बात को लेकर उलझ गया.
पीड़ित का आरोप है कि दोनों के बीच बढ़ते विवाद को लेकर वह आदमी उसकी डंडे से पिटायी करने लगे. उस व्यक्ति को वहां पिटायी करते देख कुछ अन्य लोग भी पहुंच गये. पीड़ित ने बताया कि उसके बाद कुछ लोगों ने उससे उसका नाम व जाति पूछा उसके बाद उनलोगों ने भी उसे बुरी तरह से पीटने लगे. उसके बाद उन आरोपितों ने कुत्ते के इलाज के एवज में उससे पांच हजार रुपये की मांग करते हुए उसके मोटरसाइकिल की चाभी निकाल लिया और मोबाइल भी छिन लिया. जिसके पश्चात पीड़ित आर्यन समीप के एटीएम में गया और आरोपित पक्ष के लोगों को पांच हजार रुपये निकालकर दिया. जिसके बाद उन आरोपितों ने पीड़ित आर्यन का मोबाइल व मोटरसाइकिल का चाबी दिया. जिसके बाद घायल अपने घर पहुंचा. जहां घटना की जानकारी परिजनों को दिया.
सूचना मिलते ही परिजन नगर थाना पहुंचे तथा घटना बाबत नगर थाना में लिखित आवेदन दिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. इधर कुत्ते को टक्कर मारने के आरोप में एक दलित युवक की पिटायी करने के मामले में भीम आर्मी ने रविवार की संध्या शहर के लड़कनियां टोला से कैंडिल मार्च निकाला. यह कैडिल मार्च ड्राइवर टोला से निकलकर संग्राम चौक, बाटा चौक, होते हुए शहीद चौक पहुंची. जहां भीम आर्मी में शामिल लोगों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए उक्त मामले में दर्ज आरोपित सोनू झा को गिरफ्तार करने की बात कही है.