भाजपा कभी भी नहीं बनायेगी राम मंदिर, यह उसका चुनावी स्टंट है : तारिक अनवर
कटिहार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आज राम मंदिर के मुद्दे को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी स्टंट करार देते हुए दावा किया कि पार्टी कभी भी राम मंदिर नहीं बनायेगी. कटिहार के राजेंद्र आश्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तारिक अनवर ने कहा, ‘‘भाजपा कभी भी […]
कटिहार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आज राम मंदिर के मुद्दे को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी स्टंट करार देते हुए दावा किया कि पार्टी कभी भी राम मंदिर नहीं बनायेगी. कटिहार के राजेंद्र आश्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तारिक अनवर ने कहा, ‘‘भाजपा कभी भी राम मंदिर नहीं बनायेगी. यह उसका चुनावी स्टंट है. हर चुनाव में वह शिगुफा छोड़कर हिंदुत्व के नाम पर वोट बटोरने का प्रयास करती है.”
तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि भाजपा जहां पिछले लोकसभा चुनाव में किये अपने वादों को पूरी तरह डकार गयी है वहीं दूसरी ओर वह राम मंदिर के नाम पर लोगों को केवल सब्जबाग दिखा रही है. तारिक ने बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच एकजुटता का दावा करते हुए कहा, ‘‘ महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है. हमारी एक ही मंशा है भाजपा को सत्ता में आने से रोकना.” उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति या 14 जनवरी के बाद इस पर ठोस निर्णय ले लिया जायेगा. कटिहार से फिर से अपने चुनाव लड़ने पर तारिक ने कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा. उल्लेखनीय है कि तारिक ने हाल ही में रांकपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे.