कटिहार / बारसोई : चौकीदार पति की मौत पर मिलनेवाले राहत का दावा दूसरी पत्नी ने किया है. जब यह बात पहली पत्नी को पता चला तो उसने विरोध जताते हुए अंचल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. मामला प्रखंड के बेलवाडांगी धचना का है.
चौकीदार विष्णु राय की मौत के बाद पहली पत्नी जयंती देवी ने अंचल पदाधिकारी बारसोई को आवेदन देकर राहत राशि किसी दूसरे को नहीं देने की गुहार लगायी है. आवेदन में जयंती देवी ने कहा है कि उसके पति विष्णु राय की मृत्यु 6 अगस्त, 2018 को हुई है और कानूनन वह उसकी पत्नी है. जबकि, पोली देवी द्वारा उसकी दूसरी पत्नी बता कर राशि की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा है कि पहली पत्नी के रहते दूसरी पत्नी का दावा गलत है तथा यह न्याय संगत भी नहीं है.