शर्मसार: साढ़ू की पुत्री से रचायी शादी

कटिहार : जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू की नाबालिग बेटी से शादी रचा ली है. यह घटना कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा की है. जहां मौसा राजू कुमार पासवान ने अपने साढ़ू की पुत्री अरुणा कुमारी (काल्पनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

कटिहार : जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू की नाबालिग बेटी से शादी रचा ली है. यह घटना कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा की है.

जहां मौसा राजू कुमार पासवान ने अपने साढ़ू की पुत्री अरुणा कुमारी (काल्पनिक नाम) को बीते शनिवार को घर से भगा लिया. अपने पुत्री को घर पर नहीं देख पिता विद्यानंद पासवान ने इधर-उधर खोजबीन की. नहीं मिलने पर स्थानीय रौतारा थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें राजू कुमार पासवान (30) को नामजद किया. अपहरण का मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो उठी और उक्त आरोपी के परिजनों पर दवाब बनाया.

पुलिस के दबाव के कारण अपहृत युवती थाना पहुंची और थानाध्यक्ष के सामने कही कि राजू मुझसे प्यार करता था मैं अपनी मरजी से घर से भाग कर बेगूसराय में राजू से शादी रचायी है. फिलहाल पुलिस ने अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. राजू की पत्नी की मौत बीते वर्ष पूर्व आग में झुलसने के कारण हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version