कटिहार : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्णिया जाने के क्रम में कुछ समय के लिए कटिहार सर्किट हाउस में रुके. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के आतंकवादी घटना में शहीद होने पर दुख जताया. साथ ही कहा कि अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. चुनाव के पूर्व मोदी 56 इंच के सीना लेकर घूमते हैं. चुनाव के बाद बिरयानी खाने पाकिस्तान चले जाते हैं. देश में लगातार आतंकवादी घटना को देखते हुए अहम कदम उठाकर ऐसा जवाब देना चाहिए कि दुबारा इस तरह की घटना ना हो.
56 इंच की सीना पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकवादी घटना को रोकने में फेल साबित हुए हैं. चाइना भी देश के भीतर घुस कर आंख दिखाता है. खुफिया रिपोर्ट के बावजूद सुरक्षा में लापरवाही बरती गयी. 44 जवान शहीद हुए और कई घायल हुए हैं. विधानसभा के अध्यक्ष से इस घटना पर शोक सभा रखने का आग्रह किया गया है.
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को दोबारा गठबंधन में जगह नहीं मिलेगी. देश में सही जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की वकालत की. विधानसभा में 10 प्रतिशत आरक्षण सवर्णों को देकर गरीब को वंचित करने का काम किया गया है. आर्थिक रूप से आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने पिछड़े और दलितों को निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण की वकालत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने भी वादे चुनाव में किये एक भी पूरा नहीं किया है. सभी मोरचे पर केंद सरकार फेल है. चुनाव में इस बार मोदी की हवा निकल जायेगी. महागठबंन सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
वहीं, ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने कहा है कि आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, ITBP etc) के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है, लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती. हमारी पुरजोर माँग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलने वाली सभी सुविधाएँ मिलनी चाहिए. जय हिंद, जय भारत
आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, ITBP etc) के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती। हमारी पुरज़ोर माँग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलनी वाली सभी सुविधाएँ मिलनी चाहिए। जय हिंद, जय भारत
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 15, 2019