शराब कारोबारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

कटिहार : चुनाव के मद्देनजर पटना मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा बनाये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय स्थानांतरण अधिसूचना संख्या 639 दिनांक 20.02.2019 के आदेशानुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा का स्थानांतरण बांका जिला हो गया तथा उनके स्थान पर केशव कुमार झा का स्थांतरण् पूर्वी चंपारण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 1:16 AM

कटिहार : चुनाव के मद्देनजर पटना मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा बनाये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभागीय स्थानांतरण अधिसूचना संख्या 639 दिनांक 20.02.2019 के आदेशानुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा का स्थानांतरण बांका जिला हो गया तथा उनके स्थान पर केशव कुमार झा का स्थांतरण् पूर्वी चंपारण से कटिहार किया गया है.

केशव कुमार झा ने उत्पाद अधीक्षक का पदभार संभालते ही कहा कि सरकार की जो प्रभारी मद्य निषेध की निति है. उसमें बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन करते हुए जो भी इस अवैध व्यापार में संलिप्त है उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि मेरे पास जितने उपलब्ध रिर्शोशेस है.

उनका बेहतर इस्तेमाल करते हुए शराब माफियाओं के विरूद्ध शीघ्र व सख्त कार्रवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि कहा कि जिले में पूर्ण शराब बंदी एव मद्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर शराबियों पर नकेल , शराब तस्करी पर अंकुश एवं शराब कारोबारी के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई की जायेगी ताकि जिले में मद्य निषेधाज्ञा का प्रभाव दिखे.

Next Article

Exit mobile version