मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए लगा शिविर

कटिहार : मतदाता सूची में नाम पंजीकरण, नाम विलोपन एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान दिवस के दूसरे दिनरविवार को मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया गया.-मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे एवं छूटे हुए मतदाताओं के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त किया गया. उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 1:17 AM

कटिहार : मतदाता सूची में नाम पंजीकरण, नाम विलोपन एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान दिवस के दूसरे दिनरविवार को मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया गया.-मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे एवं छूटे हुए मतदाताओं के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त किया गया.

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम निर्वाचन के लिए कोई मतदाता छूटे नहीं थीम के तहत अभियान चलाकर नव मतदाताओं के पंजीकरण तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपन एवं संशोधन से संबंधित सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित प्रपत्र मैं आवेदन प्राप्त किए जा रहे है.

जिससे अहर्ता तिथि एक जनवरी 2019 को आधार मानते हुए सभी वांछित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके. इसी वजह से दो दिवसीय शिविर मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस के तहत आयोजित किया गया. सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने संबंधित क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण कर नाम पंजीकरण संबंधी कार्यों का मुआयना किया.

Next Article

Exit mobile version