profilePicture

सीएसपी संचालक से 3 अपराधियों ने 3.36 लाख रुपये लूटे, की फायरिंग

अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टा पुल के समीप सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर 336000 रुपये मंगलवार की शाम 4.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया. मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूटकांड में अपराधियों द्वारा हवा में दो राउंड गोली भी फयर किया गया. बैरिया गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 6:57 AM
अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टा पुल के समीप सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर 336000 रुपये मंगलवार की शाम 4.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया. मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूटकांड में अपराधियों द्वारा हवा में दो राउंड गोली भी फयर किया गया.
बैरिया गांव के शेख मुनीरुद्दीन के पुत्र सीएसपी संचालक शेख मंगलू ने बताया कि मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर अमदाबाद से 336000 रुपये का निकालकर अपने सीएसपी केंद्र ले जा रहा था कि बलरामपुर गांव के समीप कट्टा पुल के समीप पगडंडी सड़क से नीचे उतरते ही पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने मेरा मोटरसाइकिल रोककर सीने पर एवं पीठ पर देसी पिस्टल सटा दिया और मेरे कंधे में टंगा बैग मांगने लगा.
नहीं देने पर उक्त अपराधियों ने हवा में गोलियां चलाई और बैग मुझसे छीन लिया. सीएसपी संचालक शेख मंगलू ने कहा कि मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाइल एवं मोटरसाइकिल का चाभी अपराधियों ने छीन लिया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अमदाबाद थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डीएसपी ने कहा – मामला संदेहास्पद
डीएसपी मो साहेबान हकीम फाकरी ने बताया कि घटना में तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना संदेहास्पद लग रहा है. जिस स्थान पर घटना घटित हुई है, उस स्थान पर सीएसपी संचालक द्वारा मुख्य सड़क को छोड़कर खेत से होकर जाने वाली पगडंडी सड़क से जाने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version