कटिहार : मार्च तक कटिहार निगम क्षेत्र बालश्रम से होगा मुक्त : मंत्री

कटिहार : मार्च तक कटिहार नगर निगम क्षेत्र को बाल श्रम से मुक्त कर दिया जायेगा. उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से कहा कि असंगठित क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 6:02 AM
कटिहार : मार्च तक कटिहार नगर निगम क्षेत्र को बाल श्रम से मुक्त कर दिया जायेगा. उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है.
अधिकारियों की बैठक में उसकी समीक्षा की गयी है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए है. पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई तरह के अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्वाभाविक एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुआवजा राशि भी दिए जाने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है.
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आईटीआई में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र छात्राओं को मिले. इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी बाल मजदूर दिखे तो उसकी सूचना विभाग को दिए जाने से त्वरित कार्रवाई होगी तथा बाल श्रमिक को मुक्त करते हुए उसे मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया किया जायेगा.
संवाददाता सम्मेलन में जिला पदाधिकारी पूनम, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version