17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी के बीचोबीच चार घंटे तक फंसा रहा यात्रियों से भरा स्टीमर

कटिहार : जिले के मनिहारी गंगा घाट से यात्रियों को लेकर साहिबगंज जा रहा यात्रियों से भरा स्टीमर रामपुर के पास बीच गंगा नदी में फंस गया है. इसके बाद यात्रियों में दहशत का माहौल छा गया. रात के अंधेरे में सौ से अधिक यात्री भूखे प्यासे नदी के बीच में फंसे थे. घटना की […]

कटिहार : जिले के मनिहारी गंगा घाट से यात्रियों को लेकर साहिबगंज जा रहा यात्रियों से भरा स्टीमर रामपुर के पास बीच गंगा नदी में फंस गया है. इसके बाद यात्रियों में दहशत का माहौल छा गया. रात के अंधेरे में सौ से अधिक यात्री भूखे प्यासे नदी के बीच में फंसे थे. घटना की जानकारी प्रशासन को 10 बजे रात में प्राप्त हुई.
इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.मनिहारी एसडीओ संदीप कुमार ने कहा कि यात्रियों से भरे स्टीमर के गंगा नदी में फंसने के बाद यात्रियों को निकालने एवं घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए मनिहारी घाट पर पहुंच गये हैं.
हालांकि रात साढ़े दस बजे के आसपास सूचना मिली की साहिबगंज एसडीओ अमित प्रकाश ने गंगा मंे फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकलवा लिया है, तब जाकर लोगों की जान में जान आयी. जानकारी के अनुसार कटिहार के मनिहारी से झारखंड के साहिबगंज जाने के लिए संचालित फेरी सेवा जहाज संध्या तकरीबन 6:00 बजे मनिहारी घाट से यात्रियों को लेकर साहिबगंज के लिए निकला.
संभवत गंगा नदी में पानी कम होने के कारण रामपुर के समीप यात्रियों से भरा जहाज बीच गंगा नदी में फंस गया. ठंड की रात में तकरीबन सौ से भी अधिक यात्रियों से भरा स्टीमर बीच गंगा नदी में फंस जाने के कारण यात्री दहशत में थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी एसडीओ मनिहारी घाट की ओर रवाना हो गए तथा वह घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हो रहे थे.
मनिहारी एसडीओ ने बताया कि जहाज फंसने की बात सुनने को मिल रही है. मैं इस बात की पुष्टि के लिए घाट पर जा रहा हूं. गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी गंगा में स्टीमर फंसा था. जिसमें पूरी रात दर्जनों यात्रियों को भूखे प्यासे रात दहशत में बितानी पड़ी थी. पुनः स्टीमर के फंसने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों पर सवाल उठ खड़ा हुआ है.
शाम पांच बजे के बाद स्टीमर समेत नाव परिचालन पर रोक के बावजूद सौ से अधिक यात्रियों को लेकर शाम छह बजे स्टीमर कैसे रवाना हुआ, यह जांच का विषय है. मनिहारी से साहेबगंज जाने में 1:30 घंटे का समय कम से कम स्टीमर को लगता है.
ऐसे में फेरी सेवा प्रबंधन ने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने का काम किया है. सवाल यह भी है कि जहाज सात बजे के करीब ही गंगा में फंसा था, तो फिर भी सूचना देने में प्रशासन को तीन घंटे से अधिक का वक्त कैसे लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें