हाइवा ने बच्ची के दोनों पैर कुचले, गंभीर

प्राणपुर : थाना क्षेत्र के जामुन टोला गांव के समीप एनएच-81 सड़क पर मिट्टी लदे हाइवा के नीचे पांच वर्षीय बच्ची के आ जाने से उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर एवं टायर जलाकर तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम कर आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 5:15 AM

प्राणपुर : थाना क्षेत्र के जामुन टोला गांव के समीप एनएच-81 सड़क पर मिट्टी लदे हाइवा के नीचे पांच वर्षीय बच्ची के आ जाने से उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर एवं टायर जलाकर तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम कर आक्रोश जताया.

ग्रामीणों ने बताया कि मो मुबारक की पुत्री हसीना खातून सड़क पर थी. एचआर 55 आर 6753 नंबर का मिट्टी से लदा हाइवा प्राणपुर से कटिहार की ओर तीव्र गति से जा रहा था, जिसकी चपेट में हसीना आ गयी.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर एमएलसी अशोक अग्रवाल, लड्डू सिंह, मुखिया अजय कुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह, पंसस चामो देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
बंधक ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने दिन में हाइवा ट्रक परिचालन पर रोक लगाने एवं पीड़ित को मुआवजा दिलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version