किसानी कर मधुबाला ने बदली खुद की तकदीर
अली अहमद, फलका : प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपालपट्टी की मधुबाला देवी उर्फ रूपा ने खुद से केले की खेती कर न केवल परिवार की सेहत सुधारी, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और मिशाल बन गयी. 15 वर्ष पूर्व जब विजय मंडल से शादी कर गोपालपट्टी गांव आयीं तो शादी के कुछ […]
अली अहमद, फलका : प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपालपट्टी की मधुबाला देवी उर्फ रूपा ने खुद से केले की खेती कर न केवल परिवार की सेहत सुधारी, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और मिशाल बन गयी.
15 वर्ष पूर्व जब विजय मंडल से शादी कर गोपालपट्टी गांव आयीं तो शादी के कुछ दिन तक ठीक-ठाक रही. पति पंजाब और हरियाणा प्रदेश में मजदूरी करता था.
उससे घरबार चलना मुश्किल होता था. जब दो बच्चे जन्म लिया तो उसके लालन पालन में परेशानी हुई. जब बच्चे बड़े होने लगे तो बच्चों को अच्छी परवरिश और शिक्षा देने की चिंता सताने लगी.
मधुबाला हिम्मत नहीं हारी और वे पति के पुश्तेनी 83 डिसमिल जमीन पर खुद से केले की खेती शुरू की. जिसमें खुद से पटवन, कीटनाशक सहित पुरुषों के तरह कुदाल चलाना स्प्रे करना उनके लिए आम बात हो गयी. इस तरह मधुबाला अपने हौसला और हिम्मत से खुद और अपने परिवार की मानो तकदीर ही बदल डाली. उसे एक पुत्र रोशन कुमार वर्ग सात में तो बेटी खुशबू कुमारी वर्ग दो में पढ़ती है. मधुबाला के हिम्मत ने गांव के अन्य कई महिलाओं ने सबक लेकर खेती का कार्य शुरू कर दिया है.