गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, भड़के ग्रामीणों ने कथित आरोपितों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
कटिहार : बिहार के कटिहार में आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत अंतर्गत फुदकी टोला निवासी पातन देवी (30) की शुक्रवार रात तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. इसके पूर्व महिला के साथ गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने चिकित्सकीय जांच टीम से गैंगरेप […]
कटिहार : बिहार के कटिहार में आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत अंतर्गत फुदकी टोला निवासी पातन देवी (30) की शुक्रवार रात तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. इसके पूर्व महिला के साथ गैंगरेप की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने चिकित्सकीय जांच टीम से गैंगरेप को लेकर विशेष जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट की मांग भी की है. हालांकि, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतका पातन देवी के पति नारद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को घर का काम कर मवेशियों के लिए घास काटने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित दियारा में गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन करने पर मकई के खेत में पातन देवी की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली. घटना की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
आक्रोशित ग्रामीण खोजी कुत्ते से जांच कराने की मांग पर अड़ गये. तब तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन ग्रामीणों के भीतर पनप रहा आक्रोश शनिवार की सुबह खोजी कुत्ते से जांच क्रम में फूट कर बाहर आया. जब कुत्ता घटनास्थल से सुंघते हुए उस कैंप में आ बैठा, जहां महानंदा बांध निर्माण कार्य एजेंसी हॉली हॉक इन्फ्रास्ट्रक्चर का कैंप है. कैंप में दो दर्जन से ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग रह कर काम करते हैं.
ये भी पढ़ें… अश्लील वीडियो बना शिक्षक ने आठवीं कक्षा की छात्रा का किया यौन शोषण
इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो इन्फ्राट्रक्चर के कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिये. पुलिस भी कर्मियों बचाने के लिए और ग्रामीणों के पीछे दियारा में दौड़ती रही. मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी आक्रोशित ग्रामीणों का शिकार होना पड़ा. पुलिस लगभग 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात किये. एसपी विकास कुमार ने कहा है कि शीघ्र ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें… आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार