पिकअप चालक को पीटकर किया घायल

कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के भरतकोल निवासी शरीफुल पिता मो जर्दिश पिकअप चालक है. जिसका आरोप है कि कुछ पुलिस बलों ने कटिहार-कोढ़ा मार्ग पर पीटकर घायल कर दिया. पिकअप चालक का आरोप था कि वह अपने काम पर जा रहा था. उसी क्रम में कुछ पुलिस वालों ने उसे रोकने का इशारा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:53 AM

कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के भरतकोल निवासी शरीफुल पिता मो जर्दिश पिकअप चालक है. जिसका आरोप है कि कुछ पुलिस बलों ने कटिहार-कोढ़ा मार्ग पर पीटकर घायल कर दिया. पिकअप चालक का आरोप था कि वह अपने काम पर जा रहा था. उसी क्रम में कुछ पुलिस वालों ने उसे रोकने का इशारा किया.

पुलिस वालों के इशारे पर वह अपनी पिकअप रोक दी. पुलिस वालों ने उसकी गाड़ी की तलाशी लिया तथा उस समुह में शामिल एक सुरक्षा बल ने उसे जाने का इशारा किया. जिसके बाद पिकअप चालक शरीफुल अपने गाड़ी को स्टार्ट मारा और आगे चल दिया.
इसी बीच पीछे से पुलिस जीप उसका पीछा करते हुए पुन: उसे रोकने का इशारा किया. जब चालक ने कहा कि सर आपके आदमी ने ही उसे जाने का इशारा किया है. इस बात पर पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित हो उठा और उसकी पिटायी कर दी. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बिना जांच कराये गाड़ी कैसे गाड़ी लेकर भाग गया.
रुपये की लेनदेन को लेकर मारपीट
कटिहार. शरीफगंज निवासी मो कासिम को रूपये की लेन देन में उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिम को कुछ रूपये की आवश्यकता पड़ गयी. वह अपने जानपहचान के एक व्यक्ति से व्याज पर रूपया उठा लिया.
जब कासिम व्याज की राशि उसे नही दे पाया तो आरोपित पक्ष के लोगों ने कासिम को पीटकर घायल कर दिया है. वहीं एक अन्य मामले में नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला में आपसी रंजिश में गौरव कुमार को पीटकर घायल कर दिया. घटना उपरांत परिजनों ने नगर थाना पुलिस को सूचित करते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.

Next Article

Exit mobile version