बाइक चोरी करते सीसीटीवी में चोर का फुटेज कैद
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक ऋषि भवन रोड पुनित ट्रडिंग के समीप से बीती शाम अज्ञात चोरों ने एक ग्लेमर मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो गया. पुनित ट्रेडिंग कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक ऋषि भवन रोड पुनित ट्रडिंग के समीप से बीती शाम अज्ञात चोरों ने एक ग्लेमर मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार हो गया.
पुनित ट्रेडिंग कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब कर्मियों ने खंगाला तो उसके गाड़ी चुराने वाला का सीसीटीवी फुटेज उसमें कैद दिखा. जिसे लेकर पीडित वाहन चालक नगर थाना गया और थानाध्यक्ष को गाड़ी चोरी होने तथा आरोपित का सीसीटीवी फुटेज भी दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार चौधरी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है.
वह काम से पुनित ट्रेडिंग आया था. अपनी मोटरसाइकिल ऑफिस के सामने खड़ी कर अंदर आफिस में काम कर रहा था. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल बीआर 39 आर 8026 गायब थी. उसे आसपास काफी ढूंढा लेकिन मोटरसाइकिल नही मिली. जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें दो आरोपितको मोटरसाइकिल ले जाते देखा गया है.