घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत, मामले की जांच के बाद जगह-जगह हो रही छापेमारी

फलका : फलका थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव के नहर समीप बुधवार की शाम करीब चार बजे अज्ञात अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनांस कम्पनी शाखा कोढ़ा के दो कर्मियों से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लगभग एक लाख साठ हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत माइक्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 7:29 AM
फलका : फलका थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव के नहर समीप बुधवार की शाम करीब चार बजे अज्ञात अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनांस कम्पनी शाखा कोढ़ा के दो कर्मियों से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लगभग एक लाख साठ हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत माइक्रो फाइनांस कम्पनी शाखा कोढ़ा के लूट घटना के शिकार पीड़ित बीएम राजीव कुमार एवं अबलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्णिया जिला के ईटहरी गांव से सप्ताहिक वसूली कर वापस कोढ़ा शाखा लौट रहे थे.
फलका थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव के नहर समीप अचानक पहले से घात लगाये चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कलेक्शन किया हुआ तकरीबन एक लाख साठ हजार रुपये लूट लिया. आगे उन्होंने बताया कि लूट के बाद सभी बदमाश एक बाइक पर सवार होकर उत्तर दिशा पूर्णिया जिले के सीमा की तरफ भाग गया.
घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की बाद में जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दिया है. सभी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग लगा दिया गया था.
घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. इससे पूर्व भी बन्धन बैंक के कर्मियों एवं फाइनांस कर्मियों से दर्जनों बार लूट का मामला घटित हुआ है. जिसमें पोठिया ओपी के भंगहा गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी को गोली मारकर हत्या करने का मामला अपराधियों ने अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version