सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद किया सड़क जाम
लक्ष्मीपुर : बीते रात जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुए महेंद्र मांझी मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को शव के साथ जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को केनुहट चौक घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट महादलित टोला का रहने […]
लक्ष्मीपुर : बीते रात जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिछवे गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुए महेंद्र मांझी मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को शव के साथ जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को केनुहट चौक घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट महादलित टोला का रहने वाला है. सड़क जाम कर देने से उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसकी सुचना पाते ही एएसआइ जितेंद्र प्रसाद, विश्वनाथ राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. तत्काल मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिलवाया गया.
इसके अलावे बीडीओ ने अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. घटना के बाबत जानकारी मिली कि मृतक अपने भतीजा के शादी में भाग लेने सिकंदरा की ओर जा रहा था. उसके साथ दर्जन भर बराती डीजे गाड़ी पर ही सवार होकर जा रहे थे. जिसमें नौ लोग जख्मी भी हुए है. सभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अगल-बगल गांव के रहने वाला है.