ट्रक ने ऑटो में पीछे से मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल
कोढ़ा : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेथरीयापीर के समीप सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर बताया जाता है कि पूर्णिया की ओर से आ रही ऑटो संख्या बीआर 11 एम 1797 को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने चेथरियापीर के पास ठोकर मार दिया. इससे ऑटो […]
कोढ़ा : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चेथरीयापीर के समीप सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर बताया जाता है कि पूर्णिया की ओर से आ रही ऑटो संख्या बीआर 11 एम 1797 को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने चेथरियापीर के पास ठोकर मार दिया. इससे ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों कि मदद से सभी घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने चार लोगों की स्थिति काफी नाजुक बतायी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में फुलवरिया निवासी मिथुन कुमार उम्र 25, मंजर आलम उम्र 40, पूर्णिया बेगमपुर, सुफियान उम्र 10 तथा नितेश कुमार 25 चेथरियापीर निवासी बताया जा रहा है. चारों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी थी.