कटिहार संसदीय क्षेत्र: रोचक होगा मुकाबला, दुलाल व तारिक की रणनीति बिगाड़ने की तैयारी में अशोक, जानें जातीय समीकरण
राजकिशोर कटिहार : कटिहार संसदीय क्षेत्र में मुकाबला रोचक हो गया है. कभी कांग्रेस व बाद में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इस बार भी इस सीट पर कई बदलाव दिख रहे हैं. एनडीए से जदयू के दुलालचंद गोस्वामी व राकांपा छोड़ कांग्रेस में आये महागठबंधन के […]
राजकिशोर
कटिहार : कटिहार संसदीय क्षेत्र में मुकाबला रोचक हो गया है. कभी कांग्रेस व बाद में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इस बार भी इस सीट पर कई बदलाव दिख रहे हैं. एनडीए से जदयू के दुलालचंद गोस्वामी व राकांपा छोड़ कांग्रेस में आये महागठबंधन के तारिक अनवर की सीधी टक्कर को निर्दलीय अशोक अग्रवाल रोचक मोड़ देने की तैयारी में हैं. अशोक अग्रवाल का भाजपा से नाता रहा है. इसलिए पार्टी ने उन्हें नामांकन वापस लेने की नसीहत दी है. अगर वो नहीं माने तो मुकाबला त्रिकोणात्मक होगा.
इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का अधिक समय तक कब्जा रहा है. आजादी के बाद से अब तक आठ बार कांग्रेसी उम्मीदवार यहां से चुनाव जीतते रहे. तीन बार भाजपा भी यहां जीत चुकी है. राजनीतिक टीकाकारों के मुताबिक कांग्रेस व भाजपा दोनों के दलीय वोट बैंक में इस बार सेंधमारी हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में चेहरे भी वोटों की गोलबंदी के लिए निर्णायक माने जा रहे हैं.
एनसीपी से कांग्रेस में आने वाले तारिक अनवर चुनाव मैदान में हैं. उनके परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भाजपा इस बार चुनाव मैदान में नहीं है. इस बार जदयू ने यहां से दुलालचंद गोस्वामी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर एनसीपी ने भी शकूर को अपना उम्मीदवार बनाया है. अन्य कई दलीय व निर्दलीय उम्मीदवार इस चुनावी जंग को रोचक बनाने में जुटे हैं.
छह विस क्षेत्र हैं इसमें शामिल
कटिहार संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां कुल 1645713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 872131 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 773884 महिला मतदाताओं की संख्या है.
अन्य मतदाताओं की संख्या 98 है. कटिहार में पुरुष मतदाता 136921 व महिला मतदाता 122705 हैं, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 259640 मतदाता हैं. कदवा में पुरुष मतदाता 138559 व महिला मतदाता 122673 है. यहां कुल 261233 मतदाता हैं. बलरामपुर 167304 व 148692 क्रमशः पुरुष व महिला मतदाता है. इस क्षेत्र में कुल मतदाता 316013 हैं.
प्राणपुर 149855 पुरुष व 133718 महिला मतदाता हैं.यहां 283603 कुल मतदाता हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित मनिहारी में 144676 पुरुष व 127396 महिला मतदाता गया. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 271691 हैं. इसी तरह बरारी विस क्षेत्र में पुरुष मतदाता 134823 व महिला 118700 हैं. इस क्षेत्र में कुल 253543 हैं.
जातीय समीकरण
4%
अनुसूचित जाति व जनजाति
40%
मुस्लिम
11%
यादव
05%
सवर्ण
35%
पिछड़ा/अति पिछड़ा
05%
अन्य