कटिहार : पटना में वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद माने भाजपा के बागी अशोक अग्रवाल, वापस लिया अपना नामांकन
कटिहार सीट से दाखिल किया था नामांकन अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष भी माने, नहीं दाखिल करेंगे पर्चा कटिहार/अररिया : कटिहार से एनडीए के बागी अशोक अग्रवाल ने नामांकन वापस ले लिया. वहीं, अररिया से नामांकन की घोषणा करनेवाले जिलाध्यक्ष बब्बन सिंह भी पर्चा दाखिल नहीं करेंगे. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय कटिहार व अररिया […]
कटिहार सीट से दाखिल किया था नामांकन
अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष भी माने, नहीं दाखिल करेंगे पर्चा
कटिहार/अररिया : कटिहार से एनडीए के बागी अशोक अग्रवाल ने नामांकन वापस ले लिया. वहीं, अररिया से नामांकन की घोषणा करनेवाले जिलाध्यक्ष बब्बन सिंह भी पर्चा दाखिल नहीं करेंगे.
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय कटिहार व अररिया आये थे और नाराज चल रहे अशोक अग्रवाल व बब्बन सिंह पटना लेकर चले गये थे. कटिहार प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को नाम वापसी की घोषणा के बाद विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के समर्थक सड़क पर उतर आये. इसके बाद फिर अशोक अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें मनाया. इसके बाद उन्होंने नाम वापसी की घोषणा की. अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस ले रहे हैं.
अररिया प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने भी नामांकन नहीं करने की घोषणा की है. इसकी जानकारी उन्होंने मोबाइल से दी. पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि वे संगठन के साथ हैं. संगठन के हित में ही प्रचार करेंगे.