युवक ने ससुराल में कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के नया टोला बोलिया गांव में पारिवारिक कलह में झारखंड के एक युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त […]
कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के नया टोला बोलिया गांव में पारिवारिक कलह में झारखंड के एक युवक ने अपने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के सिकरी गांव निवासी पवन सिंह तीन दिन पूर्व अपने ससुराल मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया आया था. रविवार की रात पवन की अपनी पत्नी सुन्ना देवी के साथ किसी बात को लेकर बहश हो गयी.
पारिवारिक क्लेश के बाद पवन ने क्रोधवश जहर खा लिया तथा गुस्से से अपने ससुराल से निकलकर अपने भाई के घर चरवाहा विद्यालय के लिए निकल गया. जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में मृतक का साला प्रेमलाल सिंह ने बताया कि उसकी बहन की तबियत ठीक नही थी.
उसे घर में रखकर ही उसका इलाज कराया जा रहा था. तीन दिन पहले ही उसका बहनोई पवन घर आया था. पवन पत्नी व अपने तीनों बच्चे से मिला दो दिनो से सबकुछ ठीक था. रविवार को घर में कोई नही था. उन दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहश हो गयी. जिसके बाद पवन ने क्रोधवश जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.