सुनील यादव हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र के सुनील यादव उर्फ कालू यादव हत्याकांड के दूसरा हत्यारोपी फेकन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील यादव उर्फ कालू यादव को 28 जनवरी को देर शाम अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. अपहृत सुनील यादव की शव चार दिन बाद गंगा नदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 4:46 AM

अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र के सुनील यादव उर्फ कालू यादव हत्याकांड के दूसरा हत्यारोपी फेकन सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील यादव उर्फ कालू यादव को 28 जनवरी को देर शाम अपहरण कर हत्या कर दी गई थी.

अपहृत सुनील यादव की शव चार दिन बाद गंगा नदी से पुलिस एवं एसडीआरएफ के टीम द्वारा बरामद किया गया था. इस घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी.
अमदाबाद थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर चौक के समीप से सुनील यादव उर्फ कालू यादव हत्याकांड के आरोपित फेकन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिला था कि फेकन सिंह दिल्ली से अपना घर चामा आ रहा है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई धनजीत सिंह, मोहन कुमार चौधरी एवं स्वयं सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती के दौरान सड़क में लगातार छापेमारी कर सुनील यादव हत्याकांड के आरोपित फेकन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version