कटिहार रेलवे स्टेशन को किया चकाचक
कटिहार : रेल महाप्रबंधक संजीव राय गुरुवार को कटिहार रेलवे स्टेशन सहित रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, पुल आदि का निरीक्षण करेंगे. रेल महाप्रबंधक के आगमन से एक पखवारा पूर्व से रेलवे के अधिकारी सभी चीजों को दुरुस्त करने में रात दिन लगे थे, लेकिन अब भी कई चीजें काफी खस्ता हाल में […]
कटिहार : रेल महाप्रबंधक संजीव राय गुरुवार को कटिहार रेलवे स्टेशन सहित रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, पुल आदि का निरीक्षण करेंगे. रेल महाप्रबंधक के आगमन से एक पखवारा पूर्व से रेलवे के अधिकारी सभी चीजों को दुरुस्त करने में रात दिन लगे थे, लेकिन अब भी कई चीजें काफी खस्ता हाल में है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण रेलवे अधिकारियों को कई चीजों को दुरुस्त करने का मौका मिल जाता है. यदि बगैर बताए निरीक्षण करने पहुंचें, तो कई रेल अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है.
प्रभात खबर की टीम ने कटिहार रेलवे में पड़ी कई समस्याओं को देखा, जहां रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. प्रभात खबर ने बुधवार को इसकी पड़ताल की है. जिसमें कटिहार रेल मंडल मुख्यालय रेलवे स्टेशन सहित रेलवे कॉलोनी की व्यवस्था लचर रहने के कारण रेलवे कर्मचारी सहित रेलवे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय से रेल कर्मचारी से लेकर रेल यात्री तक को आस जगी है कि उनके निरीक्षण से सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि निरीक्षण से समस्याएं दूर होती है या औपचारिकता भर रह जाती है.
रेलवे अस्पताल में दवा नहीं मिलती, जांच होती है बाहर : रेलवे अस्पताल की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है. लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि रेलवे के अधिकारी से लेकर कर्मचारी बाजार में निजी चिकित्सक से इलाज कराने को विवश हो रहे हैं. जबकि रेलवे अस्पताल संचालन के नाम पर लाखों खर्च हो रहे हैं.
रेलवे अस्पताल में चिकित्सक की कमी रहने के कारण मरीज का उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में सभी रोग का दवाई भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को बाजार से दवाई खरीदना पड़ता है. रेलवे अस्पताल में एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण इलाजरत मरीज को बाजार से जांच कराना पड़ता है.
गुणवत्ता पूर्ण चाय, नास्ता, भोजन नहीं मिल रहा : प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन नहीं मिल रहा है. जबकि वेंडर के द्वारा यात्रियों से अधिक पैसा रुपये लेने के बावजूद भी गुणवत्तापूर्ण चाय, नाश्ता, भोजन नहीं परोसा जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर चाय, नाश्ता, भोजन में गुणवत्ता के साथ साथ मात्रा का भी कमी रहता है.
रेल नीर के बदले बेच रहे लोकल मेड पानी : प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को रेल नीर वेंडरों के द्वारा उपलब्ध नहीं किया जा रहा है. लोकल मेड सील पैक बोतल धड़ल्ले से प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है. इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किया जाता है. जबकि रेल यात्रियों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को इस मामले की शिकायत भी किया है.
रेल मंडल के स्टेशनों का करेंगे निरीक्षण
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण करने कटिहार आयंगे. जिसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
महाप्रबंधक के आगमन के पूर्व डीआरएम बिल्डिंग में अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सभी विभाग के दस्तावेज को पूर्ण कर लिया गया है. रेलवे स्टेशन से लेकर प्लेटफॉर्म तक रंग-रोगन कर आधुनिक ढंग से सजा दिया गया है.
स्टेशन भवन से लेकर प्लेटफाॅर्म की सफाई कर चकाचक कर दी गयी है. महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड के मध्य करने की सूचना से कटिहार रेलखंड में लंबित रेल विद्युतीकरण योजना कार्य को दुरुस्त कर दिया है.
वे कटिहार न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड में विद्युतीकरण का भी जायजा लेंगे. कटिहार, डंडखोरा, सोनैली, झौआ, मुकुरिया, बारसोई, सुधानी, तेलता, दालकोला, किशनगंज, कानकी, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर जोरशोर से तैयारी कर लिया गया है.
डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय 8:35 बजे कटिहार, 8:50 बजे कटिहार डंडखोरा के मध्य इंजीनियरिंग एलएलसी गेट संख्या चार, सेक्शन पोस्ट 11, कुम्भी नंबर टू का निरीक्षण करेंगे.
9:46 से 10:46 बजे तक सोनैली रेलवे स्टेशन इंजीनियरिंग गेट संख्या 10, सेक्शन इन पोस्ट का निरीक्षण करेंगे. 10:55 से 11:25 तक झौआ रेलवे ओवरब्रिज संख्या 16 का निरीक्षण करेंगें. 11:40 बजे से 12:05 बजे तक मुकुरिया रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे.
रेलवे कॉलोनी की सड़कें चलने के काबिल नहीं रहीं
कटिहार में अधिकांश रेलवे क्वार्टर जाने वाली सड़कें जर्जर है. इस ओर रेल अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. मॉडल स्टेशन रोड का हालत अति जर्जर रहने के कारण रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे कॉलोनी, ओटीपाड़ा, न्यू कॉलोनी, इमरजेंसी कॉलोनी, साहबपाडा, ड्राइवर टोला, केंद्रीय विद्यालय कॉलोनी रोड, संतोष कॉलोनी रोड, न्यू मॉडल कॉलोनी रोड जर्जर रहने के कारण रेल कर्मचारियों सहित रेल यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
पार्कों की स्थिति भी ठीक नहीं : रेलवे स्टेशन भवन के समीप गार्डन एवं प्लेटफॉर्म संख्या दो एवं तीन के बीच गार्डन का उचित देखरेख नहीं हो रहा है. इसके साथ ही रेल क्षेत्र में कई पार्क हैं जिसकी हालत बदहाल है.
यही वजह है कि रेलवे कर्मचारियों व उनके बच्चे पार्क का इस्तेमाल करने से वंचित हो रहे हैं. इधर गार्डन में लगे फूल के पौधे मुरझाना शुरू हो गया है.
गार्डन का नियमित रूप से सफाई नहीं किया जा रहा है. गार्डन में लगे पौधों में नियमित रूप से पानी नहीं दिया जा रहा है. गार्डन के देखरेख के नहीं रहने के कारण जिस उद्देश्य से बनाया गया था. वह उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रहा है.
स्कैनिंग मशीन वर्षों से खराब
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक व मॉडल स्टेशन भवन के मुख्य द्वार पर लगाया गया स्कैनिंग मशीन वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हो रही है. जबकि स्कैनिंग मशीन दोनों ओर लाखों की लागत से लगाया गया है. इस ओर रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. रेल महाप्रबंधक यदि इसका निरीक्षण करें तो रेल अधिकारियों को जवाब देते नहीं बनेगी.