सीएम नीतीश कुमार आज तीन स्थानों पर करेंगे चुनावी सभा, मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर किये गये पुख्ता प्रबंध
कटिहार : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में बुधवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र के दो व पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के एक स्थान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री श्री कुमार दोपहर 12:50 बजे उच्च विद्यालय मनिहारी के मैदान में चुनावी […]
कटिहार : मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में बुधवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र के दो व पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के एक स्थान पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री श्री कुमार दोपहर 12:50 बजे उच्च विद्यालय मनिहारी के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां के बाद श्री कुमार समेली प्रखंड अंतर्गत पूर्वी चांदपुर के विस्मिचक में 2.10 बजे दिन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय कोढ़ा में 3.25 बजे अपराह्न में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का दावा किया है.
कल बरारी में सभा, डीएम व एसपी ने लिया जायजा
बरारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 11 अप्रैल के चुनावी कार्यक्रम को लेकर डीएम पूनम, एसपी विकास कुमार कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने प्लस टू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के खेल मैदान पहुंचे. पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी प्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी कार्यक्रम 11 अप्रैल को संभावित है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा आदि की दृष्टिकोण से डीएम पूनम, एसपी विकास कुमार ने कोढ़ा अंचल पुलिस निरिक्षक पीके प्रवीण, थानाध्यक्ष अमित कुमार को आवश्यक निदेश दिया. डीएम, एसपी ने प्लस-टू जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरूबाजार के मैदान में चुनावी कार्यक्रम के मद्देनजर हेलिपैड के साथ सुरक्षा घेरे बांस की बेरिकैटिग, मजबूत मंच के साथ डी सुरक्षा घेरा, चारपहिया वाहन का आवागमन, गाड़ी पार्किग, सुरक्षा बल की चौकसी आदि पर स्थल निरीक्षण कर निर्देश दिया.