17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में बोले राहुल, अब राफेल डील का सच जल्द सामने आयेगा

कटिहार : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है. इस सुनवाई के शुरू होते ही राफेल में भ्रष्टाचार का पूरा सच बाहर आ जायेगा. अनिल अंबानी को इस डील में 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया गया है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को शहर […]

कटिहार : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है. इस सुनवाई के शुरू होते ही राफेल में भ्रष्टाचार का पूरा सच बाहर आ जायेगा. अनिल अंबानी को इस डील में 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया गया है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस से राफेल खरीद मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. देश के पूंजीपति अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए देश की सरकारी कंपनी को काॅन्ट्रैक्ट नहीं देकर हाल में बनी कंपनी को काॅन्ट्रैक्ट दे दिया गया.

526 करोड़ के राफेल को मोदी सरकार ने 1600 करोड़ में खरीदकर भ्रष्टाचार किया है. इस मामले की सुनवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो घंटे विलंब से चार बजे के बाद कटिहार पहुंचे. इसके कारण चिलचिलाती धूप में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. राहुल गांधी ने मंच पर आते ही लोगों से माफी मांगते हुए कहा, मैंने अमेठी से आज नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके कारण आने में देरी हुई है. पूरे भाषण में राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी ही रहे.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों में गरीब, किसान, युवा, मजदूर, छात्र को ठगा है. मोदी ने सिर्फ अमीरों के लिए काम किया है. देश की जनता सब समझ चुकी है. 2019 के चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी ने रोजगार छीना है. देश का हर व्यक्ति त्राहिमाम कर रहा है. भीड़ देखकर उत्साहित राहुल गांधी ने लोगों से सभा में नारेबाजी भी करायी.
हर वर्ष 12 हजार से कम कमाने वाले सभी गरीबों के खाते में जायेग 72 हजार
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में देश के गरीबों का पैसा अमीरों की झोली में डाल है. हमारी सरकार बनी, तो अनिल अंबानी जैसे अमीरों से पैसे लेकर गरीबों के खाते में डालेंगे. न्याय योजना के तहत देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये उनके खाते में डाला जायेगा, जबकि पांच साल में 3.60 लाख राशि गरीबों के खाते में दी जायेगी.
पांच साल में देश में एक भी गरीब व्यक्ति नहीं रहेगा. कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में यकीन करती है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि महागठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर को भारी मतों से जीताकर हमारे हाथों को मजबूत करें.
गरीबों को न 15 लाख मिला न ही कालाधन आया
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में घूम-घूम कर कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख आयेंगे. पर, उन्होंने देश के लोगों को ठगा. उनकी कही यह बात जुमला हो गयी, लेकिन अमीरों को दिल खोलकर रुपये बांटे. अब ऐसा नहीं होगा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने विदेश से कालाधन लाने का वादा किया था. कालाधन आने के बजाय देश के गरीबों का पैसा नीरव मोदी, राहुल चौकसी समेत अन्य अमीर लेकर भाग गये. यही वजह है कि गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, दलित, पिछड़े पांच साल तक परेशान रहे, लेकिन अब सभी के दिन बदलने वाले हैं.
किसानों की जमीन उद्योगपतियों में रेवड़ी की तरह बांटी गयी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की जमीन मोदी सरकार ने अमीरों में रेवड़ी की तरह बांटी है. कटिहार में अडानी को जमीन दी गयी है. इसी तरह पूरे देश में किसानों की जमीन छीनकर अमीरों को उद्योग लगाने के लिए दिया गया है. कांग्रेस की सरकार ने किसानों की जमीन लेने के लिए कानून बनाया था कि चार गुना अधिक राशि देकर किसानों की जमीन ली जायेगी.
पर, सरकार ने इस नियम का कहीं भी पालन नहीं किया है. राहुल ने कहा कि पूरे देश की जनता को चौकीदार मोदी जी बना रहे हैं. सभा में उपस्थित लोगों से पूछा क्या गरीब, किसान के घर चौकीदार रहते हैं. उन्होंने कहा चौकीदार अमीरों के घर रहते हैं. इसलिए देश के कुछ अमीर देश के किसानों व गरीबों को लूट रहे हैं.
मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव राजेश निलोठिया, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह आदि उपस्थित थे. तारिक अनवर ने मंच पर राहुल गांधी का स्वागत किया. संचालन विधायक डॉ शकील अहमद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें