Advertisement
पूर्णिया के बायसी व कटिहार के मनिहारी में बोले सीएम नीतीश, मैं बात नहीं, सिर्फ काम करता हूं
कहा, सरकारी सेवा में 35 प्रतिशत महिला को आरक्षण दिया बायसी (पूर्णिया)/मनिहारी (कटिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया के बायसी व कटिहार के मनिहारी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. पूर्णिया के बायसी हाइस्कूल में सीएम ने कहा कि न जाने विरोधी हमारे बारे में क्या-क्या अनाप-शनाप बोलते हैं, जिनका कोई मतलब […]
कहा, सरकारी सेवा में 35 प्रतिशत महिला को आरक्षण दिया
बायसी (पूर्णिया)/मनिहारी (कटिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया के बायसी व कटिहार के मनिहारी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. पूर्णिया के बायसी हाइस्कूल में सीएम ने कहा कि न जाने विरोधी हमारे बारे में क्या-क्या अनाप-शनाप बोलते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता है. मैं उनके बारे में कुछ नहीं बोलता हूं.
मैं सिर्फ विकास में विश्वास रखता हूं. सरकारी सेवा में 35 प्रतिशत महिला को आरक्षण दिया. वहीं, कटिहार के मनिहारी में कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल में अच्छा काम किया है. केंद्र सरकार ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ायी है. उन्होंने कहा कि साइकिल और पोशाक योजना चलायी गयी है. पूरे बिहार में पूर्व में एक लाख छात्राएं नौवीं में पढ़ती थीं. अब नौ लाख पढ़ती हैं. महिलाओं की मांग पर शराबबंदी को लागू किया. इससे महिलाओं में काफी खुशी है, परिवार में सुख-शांति लौटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement